

राज्य में एसडीआरएफ का गठन
विभिन्न आपदाओं से निपटने हेतु राज्य में वर्ष 2016 में राज्य आपदा मोचन बल (ैक्त्थ्) का गठन किया गया है, जिसमें 07 टीम है। प्रत्येक टीम में 01 प्लाटून कमाण्डर, 01 हवलदार, 03 नायक, 03, लांसनायक, 02 वाहन चालक, 02 कुक एवं 24 सैनिक कुल 36 सदस्य होंगें। उपराक्त 07 टीमों को विभिन्न आपदाओं से निपटने हेतु प्रशिक्षित किया गया है। टीम के 98 जवानों को बंगाल की खाड़ी में गोताखोर का प्रशिक्षण दिया गया है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की तैनाती निम्नानुसार की गई है:-
कॉपीराइट © 2017 - सर्वाधिकार सुरक्षित - महानिदेशक नगरसेना, नागरिक-सुरक्षा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राज्य आपदा मोचन बल की आधिकारिक वेबसाइट, छत्तीसगढ़ शासन, भारत.
नोट: इस वेबसाइट पर सामग्री प्रकाशित और प्रबंधन महानिदेशक नगरसेना, नागरिक-सुरक्षा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राज्य आपदा मोचन बल ,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई है.
इस वेबसाइट के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया वेब सूचना प्रबंधक एनिमस कुजुर, वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी ईमेल-आईडी : ssorai[dot]hgcd-cg[at]gov[dot]inसे संपर्क करें.