

छत्तीसगढ़ आर्थिक एवं औद्योगिक दोनों ही रूप से देश के तीव्र गति से विकास कर रहे राज्यों में से एक है। पिछले एक दशक से अधिक समय से यहां औद्योगिक क्षेत्र में विशेष तौर पर खदान एवं खनिज क्षेत्र के औद्योगीकीकरण में तेजी से विकास हुआ है। औद्योगिक बढ़ावा की नीतियों के परिणाम स्वरूप निकट भविष्य में अन्य विनिर्माण क्षेत्रों में भी दु्रत विकास की संभावना है। राज्य में अनुकूल स्थितियां प्रदान किये जाने के कारण आने वाले समय में छत्तीसगढ़ का औद्योगिक शक्ति गृह के रूप में उभारना संभावित है।
राज्य शहरीकरण की ओर तेजी से अग्रसर है। रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर प्रमुख शहरी केन्द्र के रूप में विकसित हो रहे हैं। राज्य के शहरों की आबादी काफी बढ़ी है और आने वाले दशकों में यह और भी बढ़ोत्तरी की ओर अग्रसर है। परिणाम स्वरूप इन शहरों ने व्यापारिक एवं आवासीय गतिविधियों में स्वयं अत्यधिक वृद्धि देखा है। निर्माण एवं सुविधाओं में विकास स्पष्ट झलकता है एवं इन शहरों एवं नगरों का स्वरूप प्रत्येक दशक में परिवर्तित हो रहा है।
इस परिदृश्य के साथ अग्निजन्य घटनाओं में और संपत्ति नुकसान तथा कभी-कभी जनहानि की घटनाओं में क्रमिक बढ़ोत्तरी हुई है। औद्योगिक एवं शहरीकरण दोनों ही कारणों से निकट भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है। अग्निजन्य एवं आपात स्थिति जन्य घटनाओं से निपटने हेतु राज्य शासन द्वारा वर्ष 2016 में नगर सेना के अधीन अग्निषमन एवं आपातकालीन सेवा का गठन किया गया है ।
कॉपीराइट © 2017 - सर्वाधिकार सुरक्षित - महानिदेशक नगरसेना, नागरिक-सुरक्षा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राज्य आपदा मोचन बल की आधिकारिक वेबसाइट, छत्तीसगढ़ शासन, भारत.
नोट: इस वेबसाइट पर सामग्री प्रकाशित और प्रबंधन महानिदेशक नगरसेना, नागरिक-सुरक्षा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राज्य आपदा मोचन बल ,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई है.
इस वेबसाइट के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया वेब सूचना प्रबंधक एनिमस कुजुर, वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी ईमेल-आईडी : ssorai[dot]hgcd-cg[at]gov[dot]inसे संपर्क करें.